Sunday, June 18, 2017

खण्ड-2 के क्षणिकाकार-07

समकालीन क्षणिका             खण्ड/अंक-02                   अप्रैल 2017



रविवार  :  18.06.2017

क्षणिका की लघु पत्रिका ‘समकालीन क्षणिका’ के अप्रैल 2017 में प्रकाशित खण्ड-2 में शामिल डॉ.  बेचैन कण्डियाल जी की क्षणिका।


बेचैन कण्डियाल




01. अपंग
तन्हा रहने की आदत
धीरे-धीरे 
उमंग भर देती है
इन्तजारी
बहुत बुरी चीज है
यह तो
अपंग कर देती है

02. भीड़-भाड़
रेखाचित्र : डॉ. सुरेंद्र वर्मा 

बन्द कमरा/बन्द दरवाजा
बन्द हैं खिड़कियाँ,
फिर भी लगता है/जैसे बहुत
भीड़-भाड़ है इस घर में।

03. टूट जाता है
बहुत से/तागे पिरोकर
देख लिये,
ये दिल है
कि बार-बार/टूट जाता है।

  • ‘आश्ना’, सी ब्लॉक, लेन-4, सरस्वती विहार, अजबपुर खुर्द, देहरादून (उ.खण्ड)/मो. 09411532432

No comments:

Post a Comment