समकालीन क्षणिका खण्ड/अंक-02 अप्रैल 2017
रविवार : 17.09.2017
जगदीश पन्त ‘कुमुद’
01.
शहरों में
मकान सटते गए
रिश्ते हटते गये
02.
क़यामत की रात
पहाड़ सा दिन
तुम बिन!
03.
वक्त उड़ चला
पंख फैलाए
अपाहिज स्मृतियों को
कौन ले जाए, कहाँ ले जाए
रेखाचित्र : डॉ. सुरेंद्र वर्मा |
04.
सत्य तो है बस
मरघट की शान्ति
शेष सब भ्रान्ति
05.
आम हो ना!
कच्चापन रहा तो
चटनी बनेगी
पक गए तो
तो चूस लिए जाओगे
कुछ ‘ख़ास’ के द्वारा
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकरपुर, खटीमा-262308 (उधमसिंह नगर), उ.खंड/मो. 09412906187
No comments:
Post a Comment