समकालीन क्षणिका ब्लॉग अंक-03/335 जून 2024
क्षणिका विषयक आलेखों एवं विमर्श के लिए इन लिंक पर क्लिक करें-
02. अविराम क्षणिका विमर्श {क्षणिका विमर्श}
रविवार : 02.06.2024
‘समकालीन क्षणिका’ के दोनों मुद्रित अंकों के बाद चयनित क्षणिकाएँ। भविष्य में प्रकाशित होने वाले अंक में क्षणिकाओं का चयन इन्हीं में से किया जायेगा।
सभी रचनाकार मित्रों से अनुरोध है कि क्षणिका सृजन के साथ अच्छी क्षणिकाओं और क्षणिका पर आलेखों का अध्ययन भी करें और स्वयं समझें कि आपकी क्षणिकाओं की प्रस्तुति हल्की तो नहीं जा रही है!
उमेश महादोषी
01.
आज जमूरा बोलेगा
बोलेगा भई बोलेगा
लुच्चों की किस्मत के ताले
बीच सड़क पर खोलेगा।
02.
कुछ गुण्डों ने पकड़ रखा है
रेखाचित्र : कमलेश चौरसिया |
लोकतंत्र चौराहे पर
नहीं जानते लट्ठ खड़े हैं
तेल पिए पिछराहे पर
फूक मार दो भरी दुपहरी
ईवीएम के कानो में
चट्ट चटाचट चट्ट चटाचट
उछले इनकी टाँगों में
- 121, Indirapuram, Near BDA Colony, Badaun Road, Bareilly-243001, U.P./Mobile 09458929004
No comments:
Post a Comment