समकालीन क्षणिका खण्ड-01 अप्रैल 2016
रविवार : 20.11.2016
क्षणिका की लघु पत्रिका ‘समकालीन क्षणिका’ के खण्ड अप्रैल 2016 में प्रकाशित श्रीमती ख़ुदेज़ा जी की क्षणिकाएँ।
ख़ुदेज़ा
01. पाखण्ड
आइए! आइए!!
जब तक
आप जैसे भक्त
पैर पूजते रहेंगे
हमारे जैसे भगवान
फलते-फूलते रहेंगे
![]() |
रेखाचित्र : शशिभूषण बडोनी |
जीवन भर
बूँद-बूँद
करते रहे एकत्र
बुझ न पाई
प्यास
चखा ता सारा जल
खारा निकला!
- चित्रकोट रोड, धरमपुरा नं.1, अशोका पार्क के पास जगदलपुर-494005,छ.गढ/मो. 09993626252
ख़ुदेज़ा जी सुन्दरक्षणिकाएँ । बधाई ।
ReplyDelete