समकालीन क्षणिका ब्लॉग अंक-03/307 नवम्बर 2023
क्षणिका विषयक आलेखों एवं विमर्श के लिए इन लिंक पर क्लिक करें-
01. समकालीन क्षणिका विमर्श { क्षणिका विमर्श}
02. अविराम क्षणिका विमर्श {क्षणिका विमर्श}
रविवार : 19.11.2023
‘समकालीन क्षणिका’ के दोनों मुद्रित अंकों के बाद चयनित क्षणिकाएँ। भविष्य में प्रकाशित होने वाले अंक में क्षणिकाओं का चयन इन्हीं में से किया जायेगा।
02. अविराम क्षणिका विमर्श {क्षणिका विमर्श}
रविवार : 19.11.2023
‘समकालीन क्षणिका’ के दोनों मुद्रित अंकों के बाद चयनित क्षणिकाएँ। भविष्य में प्रकाशित होने वाले अंक में क्षणिकाओं का चयन इन्हीं में से किया जायेगा।
सभी रचनाकार मित्रों से अनुरोध है कि क्षणिका सृजन के साथ अच्छी क्षणिकाओं और क्षणिका पर आलेखों का अध्ययन भी करें और स्वयं समझें कि आपकी क्षणिकाओं की प्रस्तुति हल्की तो नहीं जा रही है!
रमेश कुमार भद्रावले
01. अनमना
दीवापली भी अब
कुछ अजीब-सी हो गयी है
दीये तो रात भर जलते
बस रोशनी
सो गयी है!
02. आत्मन
![]() |
छायाचित्र : उमेश महादोषी |
स्वागत में लक्ष्मी के
हमने भी आज
बिछा दीं पलकें
हम चाहते हैं
आपके भी रोम-रोम में
दीपावली झलके!
- गणेश चौक, हरदा, म.प्र./मो. 09926482831
No comments:
Post a Comment