समकालीन क्षणिका ब्लॉग अंक-04/369 जनवरी 2025
सभी रचनाकार मित्रों से अनुरोध है कि क्षणिका सृजन के साथ अच्छी क्षणिकाओं और क्षणिका पर आलेखों का अध्ययन भी करें और स्वयं समझें कि आपकी क्षणिकाओं की प्रस्तुति हल्की तो नहीं जा रही है!
राजेश ललित शर्मा
01. डूबती नाव
नाव में
छेद ही छेद थे
मैं न देख सका
अब नाव में
पानी भरा है
मझधार में है
हिचकोले खाती
नाव डूबने को है
02. देर ही देर
ज़रा देर हो गई है?
अंधेर भी हो गया है।
और भी अंधेर
होना बाकी है!
भगवान अभी घर पर
नहीं हैं!
भगवान अभी छुट्टी
पर हैं!
आयेंगे तो पता चलेगा?
देर हो गई है
या अंधेर अभी जारी रहेगा।
03. अंजुली भर धूप
आई थी
![]() |
रेखाचित्र : कमलेश चौरसिया |
मेरे जीवन
आँगन में
अँजुली भर धूप
फिर फिसल गई
मेरी उम्र की तरह
शाम ढली
दीप जला
न बाती जली
रात हुई
निपट अँधेरा
ऐसा डूबा सूरज
न फिर हुआ सवेरा।
- बी-9/ए, डीडीए फ़्लैट, निकट होली चाईल्ड स्कूल, टैगोर गार्डन विस्तार, नई दिल्ली-27/मो. 09560604484